India News
तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी देना पड़ा भारी…पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार…कठोर धाराओं में भेजा जेल
शासकीय कार्य में बाधा समेत कठोर धाराओं में आरोपी का स्वागत
बिलासपुर–शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पैदा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ पुलिस ने माइनिंग के साथ ना केवल कार्रवाई को अंजाम दिया है। बल्कि आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भी दाखिल कराया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने वालों को भी संज्ञान में लिया जाएगा।
मस्तूरी थाना क्षेत्र स्थित खनिज चौकी लावर में कर्मचारियों से अश्लील गाली गलौच, तोड़ फोड़ के अलावा जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खनिज जांच चौकी प्रभारी संतोष कुमार तिवारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया है शिकायत में बताया गया कि खनिज जांच चौकी लावर में 22 दिसम्बर की रात्रि समय करीब एक बजे के आस पास रंजित काटले ने अपराध को अंजाम दिया है।रिस्दा निवासी आरोपी रंजीत काटले ने कर्मचारियो को अश्लील गाली गलौच दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते खनिज जांच चौकी में तोड़ फोड़ किया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 221, 296,351(2), 324(4) के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले को विवेचना में आरोपी की पतासाजी की गयी। पुलिस ने फरार आरोपी को छानबीन के दौरान धर दबोचा।पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ अलग से बीएनएनएस की कठोर धाराओं 170/126,135(3) जोड़ा गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
पुलिस अधिकारी बेहार ने सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि आरोपी की गिरफ्तारी जानबूझकर नहीं हो रही है। जबकि इसमें किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है। जबकि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया जा चुका है।