sports

Cricket News: टेस्ट इतिहास में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने जो रूट, उनसे ऊपर हैं यह 7 धुरंधर

Cricket News: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 8वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। रूट ने नॉटिंघम में हो रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 14 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह अर्धशतक लगा चुके हैं। जो रूट ने वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपाल को पीछे छोड़ दिया है।

Cricket News: चंद्रपाल ने 164 टेस्ट मैचों में 51.37 की औसत के साथ 11867 रन बनाए थे। रूट ने 142 मैचों ही यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 11,869 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 49.87 है। टेस्ट क्रिकेट में अब जो रूट से ऊपर 7 बल्लेबाज हैं, जिन्होंने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा इस मामले में 7वें स्थान पर हैं, उन्होंने 52.89 की औसत के साथ 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए हैं।

Cricket News: रूट का अगला लक्ष्य इसी रिकॉर्ड को पछाड़ना होगा। हालांकि लारा का नाबाद 400 रनों का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ना अभी भी बहुत मुश्किल है।

Cricket News: इसके बाद श्रीलंका के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जो छठे स्थान पर हैं। संगकारा ने 12,400 रन, 134 टेस्ट मैचों में 57.41 की औसत के साथ बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 319 रहा। जो रूट के पूर्व साथी और पूर्व इंग्लिश क्रिकेट कप्तान एलिस्टर कुक 5वें नंबर पर हैं। ओपनिंग बल्लेबाज कुक ने 12,472 रन, 161 टेस्ट मैचों में, 45.35 की औसत और 294 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ बनाए हैं। टेस्ट के सर्वकालिक सर्वाधिक रनों के मामले में भारत के राहुल द्रविड़ नंबर चार पर हैं, जिन्होंने 164 मैचों में 13,288 रन, 52.31 की औसत और 270 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस नंबर तीन पर हैं, जिन्होंने 13,289 रन, 166 मैचों में, 55.37 की औसत और 224 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ बनाए हैं।

Pakistan Cricket Team,T20 Asia Cup 2024- IND vs PAK मैच के लिए मिलेगी फ्री में एंट्री; इस तारीख को होगा मुकाबला

Cricket News:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग नंबर दो पर हैं, जिन्होंने 13,378 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज पोंटिंग ने 168 मैचों में, 51.85 की औसत और 257 के सर्वोच्च रन स्कोर के साथ बनाए हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए हैं, और वह इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं। सचिन ने 53.79 की औसत और 248 नाबाद रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close