
Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
पोस्टर बैनर पर भारी भरकम जुर्माना….निगम ने फाड़ा 50 हजार का बिल..भुगतान नहीं होने पर होगी निक्कू पर कार्रवाई
बैनर पोस्टर लगाने के जुर्म में युवा नेता पर जुर्माना
बिलासपुर…नगर निगम ने युवा नेता ईशान ऊर्फ निक्कू भण्डारी पर पचास हजार का जुर्माना लगाया है।निगम ने नोटिस जारी कर बताया कि बिना अनुमति शासकीय और सार्वजनिक सम्पत्तियों पर होर्डिंग लगाया जाना अपराध है। निर्धारित दिन के भीतर यदि जुर्माना नहीं पटाया गया तो कठोर कार्रवाई होगी।
–
निगम प्रशासन ने युवा नेता निक्कू भण्डारी को नोटिस जारी कर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। निगम से मिली जानकारी के अनसुार निक्कु भण्डारी ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों , डिवाईडर विद्युत पोल समेत स्मार्ट सिटी की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है। बिना अनुमति होर्डिंग और बैनर पोस्टर लगाया है। ऐसा किया जाना आदर्श उपविधि 2012 का उल्लंघन है।
निगम के अनुसार शहर के शासकीय, सार्वजनिक संपत्तियों पर लगाये गये समस्त अवैध विज्ञापन होर्डिंग्स ,बोर्ड,/ फलैक्स, बैनर को नगर निगम ने अपने व्यय पर हटाया है। इसलिए निक्कु भण्डारी पर 50000 रूपयों का जुर्माना लगाया गया है। चेतावनी भी दी गयी है कि भविष्य में इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति ना हो। यदि 24 घण्टे के अंदर जुर्माना राशि निगम कोष में जमा नही किया गया तो कठोर कार्रवाई होगी।