India News
निगम चुनाव..लोकल ओबीसी को दिया जाए टिकट..कांग्रेस नेताओं ने बताया…छत्तीसगढ़िया ही समझेगा छत्तीसगढ़ का दर्द..तेजी से होगा विकास
जनता की मांग..बिलासपुर को चाहिए छत्तीसगढ़िया मेयर
बिलासपुर—चुनाव आयोग ने रायपुर में प्रेसवार्ता कर चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है। मेयर दावेदार टिकट के लिए ताबतोड़ दौड़ लगाना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले तक ओबीसी आरक्षण को लेकर विपक्ष ने सड़क पर उतर जमकर हंगामा मचाया। अब नए प्रकार का मामला उछलने लगा है। कांग्रेस नेताओं ने प्रेस नोट जारी कर बताया.. कि आम जनता चाहती है कि बिलासपुर निगम मेयर पद का प्रत्याशी स्थानीय ओबीसी को बनाया जाए। इससे स्थानीय ओबीसी वर्ग का ना केवल आरक्षण विसंगतियों से पैदा हुआ दर्द कम होगा। बल्कि बिलासपुर समेत प्रदेश के अन्य निगम क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। जनता और जनप्रतिनिथियों के बीतच बेहतर संवाद की स्थिति बनेगी। मतलब छत्तीसगढ़ का विकास छत्तीसगढ़िया के अनुरूप होगा।
आदर्श आचार संहिता के साथ प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने निकाय और पंचायती चुनाव का एलान कर दिया है। इसके साथ ही मेयर टिकट दावेदारों की दौड़ भी शुरू हो गयी है। जानकारी देते चलें कि कुछ दिनों पहले ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर जमकर प्रदर्शन किया। एक बार फिर कांग्रेसियों ने नया मुद्दा उछाल दिया है।
प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस नेता लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि बिलासपुर नगर निगम इस बार ओबीसी के लिए आरक्षित है। ना केवल बिलासपुर निगम क्षेत्र का ओबीसी समाज बल्कि आम जनता की मांग है कि बिलासपुर मेयर पद पर लोकल ओबीसी चेहरा काबिज हो। हमारी भी मांग है कि टिकट देते समय पार्टियां इस बात का ध्यान रखें कि प्रत्याशी प्रदेश का ओबीसी वर्ग से हो। हमेशा देखने में आया है कि बाहरी राज्य के लोग आकर आरक्षण का दावा करते हैं। और छत्तीसगढ़िया हमेंशा की तरह ठगा जाता है।
प्रमोद नायक, विनोद साहू और लक्ष्मीनाथ ने कहा कि प्रदेश के जारी राजपत्र में ओबीसी समाज से हजारों जातियों उपजातियों का जिक्र है।तेली, कुर्मी, यादव, श्रीवास, निर्मलकर, कैवर्त, लोधी, मानिकपुरी लोनिया, विश्वकर्मा, कुम्हार, पटेल समेत ओबीसी से सैकड़ों समाज है। हमारी भी मांग है कि जनता के मनोभाव को समझते हुए स्थानीय ओबीसी को ही टिकट दिया जाए। इससे ना केवल समाज अपने आप पर गर्व करेगा..बल्कि स्थानीयता महत्व देते हुए निगम क्षेत्र का विकास भी करेगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्थानीय लोगों को भली भांति पता है कि बिलासपुर के विकास में स्थानीय जनता क्या चाहती है।
ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि बाहरी लोग आकर स्थानीय लोगों के आरक्षण पर कब्जा कर लेते हैं। इसका सीधा नुकसान स्थानीय आरक्षित जातियों को होता है। लोगों के बीच कटुटा फैलती है। बाहरी लोगों की स्थानीय समझ भी कम होती है। इसलिए ओबीसी समाज की मांग है कि अन्य राज्यों से आए ऐसे लोग जिन्होने अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र बनाकर टिकट की दावेदारी में शामिल हैं उन्हें स्थानीय ओबीसी पर प्राथमिकता नहीं दिया जाए।