Constable Recruitment Exam: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, अभ्यर्थी यहां देखें नतीजे

Constable Recruitment Exam: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। व्यापमं द्वारा 14 सितंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा का माॅडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर 18 सितंबर को प्रदर्शित किये गये व प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाकर अंतिम उत्तर तैयार किया गया।

Constable Recruitment Exam/9 अक्टूबर को व्यापमं वेबसाइट पर उक्त भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उपलब्ध है।

Constable Recruitment Exam/अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक संवर्ग के 5967 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2023 में वैकेंसी निकली थी। कुछ महीने पहले फिजिकल टेस्ट हुआ था जिसके 40673 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए शाॅर्टलिस्ट किया गया था।

मैरिट टाॅपर

कमल सिंह 88.000

गजंेद्र प्रसाद 87.000

सोमनाथ यादव 87.000

शून्य कमल 87.000

योगेश्वर 87.000

च्ंद्रहास 87.000

जीतेन्द्र कुमार 86

जैलेश्वर कुमार वर्मा 86.000

जितेश 86.000

योगेश सिंह यादव 86.000

1289296 whatsapp image 2025 10 10 at 20926 pm

CG ki Baat
close