Bilaspur NewsChhattisgarh
जमीन दलालों को कलेक्टर ने फिर दिया झटका…यहां अतिरिक्त कैमरा लगाने का दिया आदेश…अधिकारियों के साथ एअरपोर्ट का लिया जायजा
अतिरिक्त कैमरों की निगरानी में नजूल शाखा
बिलासपुर— कलेक्टर बुधवार को बिलासा बाई केवट एअरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। अवनीश शरण ने बिना किसी पूर्व जानकारी दिए जिला कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पुरराना रिकार्ड रूम गए और नजूल शाखा का जायजा लिया। उन्होने पुराने रिकार्ड रूम समेत नजूल शाखा में अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया। साथ ही सभी शाखाओं के प्रमुख को रिकार्ड दुरूस्त रखने का भी निर्देश दिया।
बिलासा बाई केवट एअरपोर्ट का निरीक्षण
बुधवार को अवनीश शरण निगम आयुक्त अमित कुमार और एअरपोर्ट डायरेक्टर एन बीरेन सिंह के साथ बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने एयरपोर्ट में 3 सीआईएफआर संबंधित कार्यों का जायजा लिया। कामों की गति में तेजी लाने के साथ सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।कलेक्टर ने रनवे स्ट्रीप, आइसोलेशन वे, फायर एप्रोच रोड, नव निर्मित बाउण्ड्री वाल, रनवे लाईट, एप्रोच लाईट, एप्रान हाईमास्ट, सेफ्टी वॉच टॉवर का बारीकी से अवलोकन किया।
कलेक्टर ने एयरपोर्ट में फ्रंट एलिवेशन काम का जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा। एयरपोर्ट में अग्नि सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली। अधिकारियों के साथ बजट को लेकर बातचीत की।
लगाए जाएंगे अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा
कलेक्टर अवनीश शरण बिना किसी पूर्व सूचना जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया । कलेक्टर ने पुराना रिकार्ड रूम का जायजा लिया। उपस्थित कर्मचारियों को बताया कि जिला कार्यालय में आधे से ज्यादा लोग पुराने रिकॉर्ड लेने आते हैं। इसलिए रिकार्ड को सुरक्षित रखना जरूरी है। कलेक्टर ने रिकॉर्ड रूम और नजूल शाखा में पारदर्शिता के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होने नजूल शाखा का भी निरीक्षण किया। कर्मचारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न फाईलों और रिकॉर्ड का समुचित रख-रखाव किया जाए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर एस.एस दुबे और मनीष साहू मौजूद थे।
दलालों को फिर दिया झटका
जानकारी देते चलें कि कलेक्टर परिसर स्थित रिकार्ड शाखा का कार्यालय है। मुख्य भवन की पहली मंजिल पर नजूल का कार्यालय है। दोनो ही जगह दिन भर सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। खासकर शहर के जमीन माफियों का इन दोनो ही स्थानों पर दिनभर जमावड़ा रहता है। खासकर पुराना रिकार्ड रूम में नकल निकालने वालों की हमेशा भीड़ रहती है। जमीन दलाल इसी दौरान अपने प्रभाव और पैसो के दम पर रिकार्ड से छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आते है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम के आसपास अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया है। निश्चित रूप से कलेक्टर का अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला दलालों को बहुत बड़ा झटका है।