India News

कलेक्टर ने एकलव्य विद्यालय संचालन समिति की ली समीक्षा बैठक

जशपुरनगर/ कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को एकलव्य विद्यालय संचालन समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, छात्रों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री व्यास ने आवासीय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बरसात के दिनों में विषैले जानवरों को खतरा बना रहता है इसलिए परिसर की नियमित रूप से सफाई करांए, विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें। , परिसर में झाड़ियां नहीं होना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों का नंबर सभी के पास होना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में तत्काल मदद मिल सके।

इसके साथ ही कलेक्टर ने विद्यालय में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहां पर अध्ययनरत बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने विशेष ध्यान देने को कहा।

साथ ही बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए की बच्चों को परिसर से बाहर भेजने की स्थिति बनती है तो उनके पालक को ही सुपुर्द करें। बच्चों को अ कारण लंबी छुट्टी पर न भेजे।

उन्होंने निर्देश दिए की किसी भी आकस्मिक स्थिति में पुलिस को तत्काल सूचित करें। कलेक्टर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की एवं इसे और भी बेहतर बनाने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही कलेक्टर 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को मिलने वाली विशेष कोचिंग और 12वीं के छात्रों के कैरियर काउंसलिंग के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला स्तरीय संचालन एवं नियंत्रण समिति में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले दो शिक्षाविदों को रखने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close