
कलेक्टर ने किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान दलों के प्रथम चरण प्रशिक्षण का निरीक्षण
नारायणपुर/ जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान दलों के अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिया दिया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममर्गाइं ने त्रिस्तरीय पंचायत के मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए सभी कक्षों में दिये जा रहे मतदान दलों के अधिकारियों का प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए उपस्थित मतदान दलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने इस कार्यशाला का निरीक्षण किया और मतदान दलों को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी त्रुटि के संपन्न कराने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश सिंह, जी.एस. ठाकुर एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स द्वारा किया गया।
प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। दूसरी पाली दोपहर 1 से 4 बजे तक चली, जिसमें 330 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी शामिल हुए।
जनपद पंचायत नारायणपुर में मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण प्रशिक्षण 8 फरवरी को एवं तृतीय चरण प्रशिक्षण 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
इसी क्रम में जनपद पंचायत ओरछा क्षेत्र में भी 135 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित दिया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर जय उराव, तहसीलदार सौरभ कश्यप, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद प्राचार्य मनोज बागडे, बीईओ कृष्णनाथ गोटा उपस्थित थे।
नगरपालिका के आम निर्वाचन 2025 ई. व्ही. एम. के माध्यम से कराया जाएगा। ईव्हीएम. के माध्यम से अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु निर्वाचन के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में मिडिया प्रतिनिधियों का कार्यशाला आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में आईबीसी 24 के संवाददाता असफाक अहमद, आकाशवाणी के संवाददाता प्रमोद पोटाई, अनादी टीवी के संवाददाता अनामिका विश्वास, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, मास्टर ट्रेर्नस भगवानदास चांडक, ग्वालसिंह ठाकुर, कमलेश सिंह उपस्थित थे।