Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

निकाय चुनावः राज्य निर्वाचन अधिकारी की कलेक्टर और पुलिस कप्तानों से चर्चा…बताया…समन्वय के साथ मतदान प्रक्रिया को कैसे बनाए पारदर्शी

सरगुजा,बिलासपुर संभाग प्रमुखों से राज्य निर्वाचन अधिकारी की चुनावी समीक्षा

बिलासपुर—छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने मंथन सभागार में संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस कप्तान के साथ स्थानीय निकायों की चुनाव तैयारियों को लेकर संवाद किया। प्रशासनिक और कानून व्यवस्था के मद्देनजर तैयारियों को टटोला। संभागायुक्त महादेव कावरे, निर्वाचन आयोग में पुलिस नोडल अधिकारी ओपी पाल, निर्वाचन आयोग सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे समेत अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए। 
स्थानीय निकायों के निर्वाचन की तैयारी को लेकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों के साथ छत्तीसगढञ राज्य निर्वाचन आयुक्त ने समीक्षा बैठक की । बैठक में संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान निर्वाचन आयुक्त ने चुनावी तैयारियों समेत सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की  स्थिति पर चर्चा की। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण तैयारियों को लेकर संवाद किया।
 बैठक में निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव के सुचारू और सुरक्षित संचालन को  लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। चुनावी प्रक्रिया के दौरान आने वाली चुनौतियों और संभावित समस्याओं के बारे में बताया। अधिकारियों को चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, समेत  मतदाता जागरूकता बढ़ाने, और मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।
सुरक्षा उपायों और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। निर्वाचन आयुक्त ने मतदान केंद्रों पर सुविधाओं, कर्मचारियों की तैनाती, और निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता को लेकर बातचीत की।साथ ही  किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति नहीं पैदा होने की बात कही।
-बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय और सहयोग का होना बहुत जरूरी है। ताकि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके।
अवनीश शरण ने भेजा न्योता...पालकों से कहा..चाहिए सहयोग...मिलकर तैयार करेंगे तनावमुक्त वातावरण..सवारेंगे भविष्य

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close