Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

स्कूल प्रवेश के समय बच्चों के हाथ में हो जाति प्रमाण पत्र..कलेक्टर ने कहा… मामले में राजस्व अधिकारियों से कही यह बात

कलेक्टर ने बताया..राजस्व अधिकारियों को बताएंगे रूप रेखा

बिलासपुर— कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की।बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में ही बच्चों की जाति प्रमाण पत्र बनाएं। ताकि जब बच्चे स्कूल में प्रवेश करें तो उनके हाथ जाति प्रमाण हो। और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में कार्य प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल आने के पहले बच्चों के हाथों में जाति प्रमाण पत्र हो। लिहाजा आंगनबाड़ी केन्द्रों में ही बच्चों का प्रमाण पत्र तैयार किया जाये। कलेक्टर ने कहा मामले में राजस्व अफसरों को बुधवार को आयोजित बैठक में विस्तार से बताया जाएगा। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
       कलेक्टर ने सिकल सेल की जांच के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को  फोकस करने को कहा। उन्होने बताया कि शुरूआत में बीमारी पकड़ में आने से इलाजा आसान होगा।  कलेक्टर ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वीकृत तमाम विकास कार्यों शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों के भीतर कार्य शुरू कर सूचित करें।
कलेक्टर ने पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा भी की। धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने कार्य में तेजी लाने को कहा। बैठक में राजस्व सहित आयुष्मान कार्ड, चिरायु, एनआरसी,पीएमश्री स्कूल लोक सेवा गारण्टी सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए।
बिलासपुर में होगा ओबीसी का मेयर...आओ जाने क्या कहता है छ्त्तीसगढ़ सरकार का राजपत्र...प्रदेश में कितनी जातियां हैं ओबीसी में शामिल...
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close