
Chhattisgarh Weather Update-छत्तीसगढ़ में कोल्ड अटैक: अगले 3 दिन भारी, अंबिकापुर सबसे ठंडा
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 3 दिनों तक शीतलहर की चेतावनी। अंबिकापुर सबसे ठंडा स्थान रहा। रायपुर में बच्चों में हाइपोथर्मिया के मामले बढ़े। जानें मौसम विभाग का नया अपडेट।
Chhattisgarh Weather Update/रायपुर: प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में ‘शीतलहर’ (Cold Wave) की स्थिति पैदा कर दी है।
Chhattisgarh Weather Update/मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अभी राहत के आसार नहीं हैं, बल्कि अगले 72 घंटे प्रदेश के लिए और भी भारी होने वाले हैं।
पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग का अंबिकापुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहाँ पारा गिरकर 5.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया है। वहीं, दुर्ग संभाग में शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है। दिलचस्प बात यह है कि जहाँ रातें बर्फीली हो रही हैं, वहीं दुर्ग में दिन का अधिकतम तापमान 31.2°C दर्ज किया गया, जो तापमान के बड़े उतार-चढ़ाव को दर्शाता है।
Chhattisgarh Weather Update/मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट आ सकती है। विशेष रूप से उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में एक-दो ‘पॉकेट्स’ में गंभीर शीतलहर चलने की संभावना है।
इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सबसे बुरा असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। अकेले रायपुर के अंबेडकर अस्पताल और अन्य निजी सेंटरों में बीते एक महीने में हाइपोथर्मिया के 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
शिशु रोग विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों की मांसपेशियां पूरी तरह विकसित नहीं होतीं, जिससे वे वयस्कों की तुलना में जल्दी ठंडे हो जाते हैं। खासकर सीजेरियन डिलीवरी से जन्मे शिशुओं में हाइपोथर्मिया का खतरा ज्यादा होता है। माता-पिता को सलाह दी गई है कि बच्चों को ‘लेयरिंग’ (कई परतों में कपड़े) में रखें और कमरे के तापमान का ध्यान रखें।
सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरा उत्तर भारत इस समय कुदरत की मार झेल रहा है
सीकर (राजस्थान): मैदानी इलाकों में सबसे कम 5.0°C तापमान दर्ज किया गया।
पहाड़ी राज्य: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बर्फबारी के साथ बारिश का अलर्ट है।
कोहरे का कहर: पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार में 31 दिसंबर तक ‘घने कोहरे’ की चेतावनी दी गई है।
देश की राजधानी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 21°C-23°C और न्यूनतम 5°C-7°C के बीच रहेगा। हालांकि, हल्की हवाओं के कारण कनकनी बनी रहेगी।















