Chhattisgarh News: बिल का भुगतान पास कराने डॉक्टर ने मांगी रिश्वत, ACB ने किया गिरफ्तार
Chhattisgarh News: जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) ने गिरफ्तार किया।
Chhattisgarh News: मामले के बारे में एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी सुनील कुमार नाग निवासी दंतेवाड़ा ने एन्टी करशन ब्यूरो जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी
जिसमें प्रार्थी ने बताया कि उसके द्वारा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय दंतेवाड़ा में दो वाहन किराये पर चलवाई जा रही थी, जिसके बिलों का भुगतान जनवरी से कार्यालय में लंबित था।
बिलों के भुगतान के लिये विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेणु गोपाल राव द्वारा 15 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
Chhattisgarh News: प्रार्थी के शिकायत की जांच करने पर सही पाये जाने से एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों के द्वारा ट्रेप आयोजित कर 19 जुलाई को आरोपी डॉ. वेणु गोपाल राव को कार्यालय में 15 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।