Chhattisgarheducation

Chhattisgarh Dismissed B.Ed Assistant Teachers- नौकरी से हटाए गए B.Ed सहायक शिक्षकों ने राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया

Chhattisgarh Dismissed B.Ed Assistant Teachers: छत्तीसगढ़ में नौकरी से हटाए गए B.Ed सहायक शिक्षकों ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर पूरे परिवार के साथ मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

बर्खास्त शिक्षकों का कहना है कि नौकरी जाने के बाद परिवार पर रोजी-रोटी का संकट है। 17 दिनों से तूता धरना स्थल में आंदोलन चल रहा है, अलग-अलग तरह से सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में सभी 2900 सहायक शिक्षक सपरिवार मताधिकार का त्याग करना चाहते हैं और उनका मतदाता परिचय पत्र रद्द किया जाए।Chhattisgarh Dismissed B.Ed Assistant Teachers

इन शिक्षकों को नए साल की शुरुआत में ही टर्मिनेशन लेटर थमा दिया गया था।Chhattisgarh Dismissed B.Ed Assistant Teachers

हालांकि, मामले में सरकार ने एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी भी बनाई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में 5 अधिकारी शामिल हैं। लेकिन सहायक शिक्षकों का कहना है कि कमेटी कब तक उनकी मांगों पर फैसला देगी। मांगे पूरी होते तक आंदोलन जारी रहेगा।Chhattisgarh Dismissed B.Ed Assistant Teachers

सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर अब सहायक शिक्षक सामूहिक अनशन पर हैं। उनका कहना है कि आंदोलन मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। आंदोलन की शुरुआत 14 दिसंबर को अंबिकापुर से यात्रा के रूप में शुरू हुई। अनुनय यात्रा के बाद 19 दिसंबर से शिक्षक तूता स्थित धरना स्थल में बैठे हैं। सहायक शिक्षकों के आंदोलन में सामूहिक अनशन के तीसरे दिन 3 शिक्षिकाओं की तबीयत बिगड़ गई।Chhattisgarh Dismissed B.Ed Assistant Teachers

CG NEWS:बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में अनारक्षित टिकट के लिए दो काउंटर,भीड़ से बचने की गई व्यवस्था

बीएड सहायक शिक्षकों ने 14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक पैदल अनुनय यात्रा शुरू की गई थी। रायपुर पहुंचने के बाद 19 दिसंबर से यात्रा धरने में बदल गई। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए पत्र भी भेजे।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close