ChhattisgarhBilaspur News

भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य…कन्हर नदी में दिखा झिलमिल नजारा..आंचल फैलाकर महिलाओं ने मांगा दिनकर से आशीर्वाद

व्रती महिलाओं ने किया विधि विधान से पूजा पाठ

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)–आस्था,उल्लास और श्रद्धा के संगम बीच कन्हर नदी के घाट पर बुधवार दोपहर बाद से ही छठ पर्व की छटा छा गई। छठ माई के गूंजते गीतों के बीच अस्ताचंलगामी सूरज को सोलह श्रृंगार में सजी-धजी व्रती सुहागिनों ने पूजा पर्व का पहला अर्घ्य दिया। अर्घ्य से पहले ही व्रती महिलाओं का घाटों पर दोपहर बाद से ही पहुंचना शुरू हो गये। सोलह श्रृंगार से सजी-धजी महिलाएं पानी में जा खड़ी हुईं। अर्घ्य देती व्रती महिलाओं का नजारा जिले के पूजा घाट और तालाबों पर भी दिखाई दिया।
महिलाओं ने पूजन के दौरान सुशोभिता की पूजा अर्चना कर पांच बार परिक्रमा की । पानी में उतर कर दीपकों को प्रवाहित किया। माथे पर सिंदूर का लंबा तिलक लगायाष  आंचल फैलाकर सूर्यदेव से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं की टोली नदी में अस्तांचलगामी सूर्य को पूर्वांचल के महापर्व डाला छठ का पहला अर्घ्य दिया।
घाट से लौटने के बाद व्रती महिलाओं ने खरना का खीर बनाने और स्वयं ग्रहण करने के उपरांत सगे संबंधियों, आस-पड़ोस के लोगों में वितरित किया जाता हैं। खरना के खीर प्रसाद के रूप में लेने के लिए पड़ोसी लालायित रहते हैं। लोग प्रसाद मिलने के बाद ग्रहण कर अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं। व्ही गुरुवार के शाम को मौसमी सब्जियों और फलों से भरे सूप, छठ मैया के गीतों  और गाजे बाजे के साथ अस्ताचल गामी सूर्य को अर्थ देगी।
PM Aawas: प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण योजनांतर्गत दावा आपत्ति का अंतिम प्रकाशन पात्र-अपात्र की सूची जारी

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close