
India News
CGPSC: पीएससी 24 बैच के लिए 246 पदों पर भर्ती होगी, विज्ञापन जारी
CGPSC/राज्य लोक सेवा आयोग ने मंगलवार 26 नवंबर को राज्य सेवा भर्ती के लिए पदों को विज्ञापित कर दिया है।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2024 बैच के लिए 246 पदों पर भर्ती होगी। इनमें इस बार डिप्टी कलेक्टर के 7 डीएसपी 21 और आबकारी उप निरीक्षक 90 और लेखा सेवा के 32और कर निरीक्षक 37 पद शामिल हैं। आवेदन केवल आनलाइन ही 30 दिसंबर की रात तक जमा किए जा सकेंगे।