
CG Weather – भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन अब भी 24 फीसदी कम है औसत बारिश
CG Weather -Chhattisgarh में एक बार फिर Monsoon सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से सूरजपुर, बलरामपुर और Jashpur जिलों में आज बिजली गिरने और तेज बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है।
इसके अलावा 30 जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। शनिवार को रायपुर समेत 9 जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।
CG Weather -1 जून से 27 जून तक प्रदेश में कुल 122.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर इस अवधि तक 160.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी।
यानी जून महीने में अब तक औसत से 24% कम बारिश हुई है। हालांकि पिछले सप्ताह के आंकड़े राहत देने वाले हैं। 25 जून तक के सात दिनों में 59.9 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 66.6 मिमी होनी चाहिए थी। यानी पिछले सप्ताह में बारिश सिर्फ 10% कम रही है, जिससे स्पष्ट है कि मानसून अब गति पकड़ रहा है।
CG Weather -बलरामपुर वह जिला है जहां सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां अब तक 245.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 115.5% अधिक है। वहीं, राजनांदगांव और सुकमा में सबसे कम बारिश हुई है। राजनांदगांव में सामान्य से 80% और सुकमा में 69% कम बारिश हुई है।
CG Weather -राज्य के तापमान की बात करें तो बिलासपुर सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.4°C दर्ज हुआ, जबकि राजनांदगांव सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 21.2°C दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून से पूरे प्रदेश में मानसून और तेज होगा। विभाग का अनुमान है कि जुलाई की शुरुआत से बारिश की मात्रा में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मई में रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद जून की शुरुआत में धीमा पड़े मानसून ने अब फिर से रफ्तार पकड़ ली है।