CG Weather: बदला छत्तीसगढ़ का मौसम! सुबह-शाम कोहरा और गुलाबी ठंड की दस्तक, अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश बढ़ाएगी कड़ाके की सर्दी, 10 जिलों में अलर्ट

CG weather।रायपुर। छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई के बाद अब मौसम ने अपना मिजाज पूरी तरह बदल लिया है।

प्रदेश के कई इलाकों में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाने लगा है और लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस बार प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून का दौर अब समाप्ति की ओर है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, ठंड में और अधिक बढ़ोतरी के लिए हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन 10 जिलों में बारिश की संभावना:

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद समेत 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने का अनुमान है। विभाग ने यह भी बताया कि इस बार मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय था, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई थी।

बढ़ेगी ठंड, तापमान में आएगी गिरावट:

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी। विभाग ने जनता से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य ले लें। प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बादल छाए रहने की बात कही गई है।

CG ki BaatAdvertisement Carousel