Chhattisgarh

CG Weather: छत्तीसगढ़ में ‘मिनी कश्मीर’ सा नजारा: अमरकंटक में जमी बर्फ की चादर, अंबिकापुर 6 डिग्री सेल्सियस

CG Weather।रायपुर। छत्तीसगढ़ और उससे सटे सीमावर्ती इलाकों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्से और अमरकंटक में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमरकंटक में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे वहां ओस की बूंदें जम गई हैं।

रामघाट, माई की बगिया और श्रीयंत्र मंदिर के पास सुबह-सुबह सफेद बर्फ (पाला) की चादर बिछी नजर आई, जो सैलानियों के लिए आकर्षण तो है लेकिन स्थानीय लोगों के लिए हाड़ कंपाने वाली ठंड का सबब बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अभी राहत की उम्मीद कम है। अगले चार दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट आ सकती है।

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर 6.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं, राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो दिन और रात के तापमान के बीच भारी अंतर को दर्शाता है।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर दिख रहा है। बीते एक महीने में राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल और निजी अस्पतालों में हाइपोथर्मिया के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

रायपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री कम है। डॉक्टरों का कहना है कि दिन और रात के तापमान में करीब 17 डिग्री का अंतर होने के कारण लोगों का इम्यून सिस्टम प्रभावित हो रहा है, जिससे वे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं।

मिली जानकारी अनुसार ठिठुरन बढ़ने के साथ ही रायपुर नगर निगम ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। बेघर लोगों, राहगीरों और श्रमिकों को ठंड से बचाने के लिए शहर के 12 से अधिक प्रमुख स्थानों पर रातभर अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में शीतलहर की स्थिति और गंभीर हो सकती है, इसलिए नागरिकों को गर्म कपड़ों और खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall