Chhattisgarh

CG Today Weather-छत्तीसगढ़ में ठंड और कोहरे का ‘डबल अटैक’: रायपुर समेत 6 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, जानें कब मिलेगी राहत

CG Today Weather-छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है, लेकिन छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज “डबल अटैक” जैसा बना हुआ है।

उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर का जबरदस्त असर देखा जा रहा है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सुबह और देर रात के समय दृश्यता (visibility) काफी कम हो सकती है।

CG Today Weather-राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के छह प्रमुख शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है, जिससे ठिठुरन काफी बढ़ गई है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के मौसम में किसी भी तरह के बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसका सीधा मतलब यह है कि प्रदेशवासियों को फिलहाल हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे के बीच ही रहना होगा।

आंकड़ों पर नजर डालें तो रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, पेंड्रा, राजनांदगांव और जगदलपुर वे जिले हैं जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया है। इन क्षेत्रों में शीतलहर के कारण सुबह के वक्त सड़कों पर आवाजाही कम देखी जा रही है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में कनकनी बढ़ी है। हालांकि, कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों के लिए एक राहत भरी खबर भी सामने आई है। विभाग का अनुमान है कि तीन दिनों के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। तापमान बढ़ने के साथ ही शीतलहर का प्रभाव कम होगा और लोगों को ठिठुरन से कुछ हद तक निजात मिल सकेगी।

CG Today Weather-तब तक घने कोहरे और कम दृश्यता को देखते हुए वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने और सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी गई है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall