India News

CG Paddy Purchase: धान की हर बालियों को मूल्य की गारंटी.. किसानों की मेहनत का सम्मान: समर्थन मूल्य पर 567 करोड़ से अधिक का भुगतान

CG Paddy Purchase।धमतरी/धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया शासन के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संचालित की जा रही है।

किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले की 74 सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है।

इसके अंतर्गत कुल 1,29,399 किसानों का 1,26,628.43 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत किया गया है, जिससे जिले के किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है। धान की हर बालियों को मूल्य की गारंटी है ।

15 नवंबर 2025 से अब तक 50,556 किसानों से कुल 23,94,856.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गए धान की कुल राशि 567.95 करोड़ रुपये है।

शासन द्वारा किसानों को त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप अब तक 42,682 कृषकों को 47,324.56 लाख रुपये की राशि उनके खातों में सीधे अंतरित की जा चुकी है। शेष किसानों को भी नियमानुसार शीघ्र भुगतान किया जाएगा।

धान खरीदी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए टोकन प्रणाली के माध्यम से खरीदी की जा रही है। इसी क्रम में 19 दिसंबर 2025 को 3,007 किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से 14,418.08 क्विंटल धान की खरीदी प्रस्तावित है।

टोकन व्यवस्था से समितियों में भीड़ नियंत्रित हो रही है और किसानों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिल रही है।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध भंडारण और परिवहन की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की गई है।

प्रत्येक विकासखंड में राजस्व, कृषि, खाद्य, सहकारिता तथा कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त ब्लॉक एवं जिला स्तरीय उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें निरंतर निरीक्षण कर रही हैं तथा अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत समितियों के माध्यम से ही धान विक्रय करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।

शासन की इस पहल से जिले में धान उपार्जन व्यवस्था पारदर्शी, सुगम एवं किसान हितैषी बन रही है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall