CG NEWS:प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति – काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों ने क्यों किया हंगामा… ?
CG NEWS:बिलासपुर। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 169 शिक्षकों को प्राइमरी स्कूलों में हेड मास्टर के पद पर पदोन्नति दी गई। काउंसलिंग बंद कमरे में सोमवार को रात 8 बजे तक पोस्टिंग दी गई। इस दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने हंगामा किया।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले में 186 सहायक शिक्षकों को प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर के पद पर प्रमोशन देने के लिए लिस्ट निकाली गई थी। सोमवार को नियमित सहायक शिक्षक और एल.बी. शिक्षकों की ओपन काउंसलिंग बिलासपुर के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में की गई। काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए शिक्षक पहुंचे ।दोपहर 12 बजे शुरू हुई काउंसलिंग में व्यवस्था बनाई गई थी कि पहले दिव्यांग, महिला और फिर पुरुषों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसी तरह व्यवस्था के तहत प्रायमरी स्कूल हेड मास्टर के खाली पदों की सूची भी दीवार पर चश्पा की जानी थी। लेकिन लिस्ट चस्पा नहीं की गई। काउंसलिंग शुरू होने के बाद लिस्ट लगाई गई। जिसमें 14 स्कूल शिक्षक विहीन, 47 एकशिक्षकीय और 58 आवश्यकता वाले स्कूलों के नाम दर्शाए गए थे।
इधर काउंसलिंग शुरू होने के बाद जिस क्रम में शिक्षकों को बुलाया जाना था, उसे लेकर विवाद शुरू हुआ। शिक्षकों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसे देखते हुए संयुक्त कलेक्टर ने ने बंद कमरे में रात करीब 8 बजे तक काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग के बाद पदोन्नत किए गए शिक्षकों की जिस स्कूल में पदस्थापना की गई है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा। काउंसलिंग को लेकर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में ही जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से अपील की थी कि सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदांकन के संबंध में किसी के बहकावे में ना आए। यह पदोन्नति की कार्रवाई संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू की अध्यक्षता में पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाएगी ।