जिला बदर का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार,,,जंगल में खिला रहा था जुआ,,6 जुआरी पकड़ाए,, कार मोबाइल मोटरसाइकल जब्त
जिला बदर का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
CG News ।बिलासपुर।कोटा पुलिस ने नूपुर उपाध्याय की अगुवाई में रेड करवाई कर 6 जुआरियों समेत कुख्यात जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को देशी कट्टे के साथ पकड़ा है। रेड करवाई के दौरान पुलिस ने नगद समेत गया 10 मोबाइल बरामद किया है।
कानून की धज्जियां उड़ाने और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशो उल्लंघन करने वाले कुख्यात आरोपी हरीश सिंह उर्फ गोलू ठाकुर कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर किया था।
करवाई के बाद आरोपी को नियमानुसार बिलासपुर जिला ओर आस पास के ज़िले में भी बिना अनुमति नहीं रहना था। बावजूद इसके जिला बदर का आरोपी कोटा में चोरी छिपे स्थानीय लोगो को डरा धमकाकर,नगर में दहशत फैलाते हुए आपराधिक कार्यों को अंजाम दे रहा था।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि पुलिस कप्तान राजनेश सिंह के आदेश पर जुआरियों पर रेड करवाई को अंजाम दिया गया। इसके पहले पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी गोलू ठाकुर जुआ गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि कोटा अनुभागीय पुलिस अधिकारी नुपुर उपाध्याय की अगुवाई में पुलिस टीम ने ग्राम करपीहा के जंगल में घेराबंदी कर धावा बोला। पुलिस को देखते ही जुआरी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए ।
मौके पर विजय बंजारे निवासी लमकेना, संजू मेहर निवासी लोरमी ,रोशन पाटले निवासी . हेमंत रातरे पिता निवासी थ लालपुर मुंगेली, मुकेश चंद्राकर निवासी कोडापुरी कबीरधाम, हरीश उर्फ गोलू सिंह निवासी पुरानीबस्ती कोटा और नारायण महरा निवासी डबरा पारा रतनपुर को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान जिला बदर एवं गुंडा बदमाश गोलू ठाकुर के क़ब्ज़े से एक देशी कट्टा जब्त किया गया । गोलू ठाकुर समेत 6 जुआरियों के खिलाफ आर्म एक्ट एवम छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 15 के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही की गई है।