ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

CG NEWS:इसी हफ़्ते शपथ ले सकते हैं नए मंत्री, साय कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज़

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार के कैबिनेट का विस्तार जल्दी हो सकता है । मुमकिन है कि इसी हफ्ते नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो जाएगा। दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  के दिल्ली दौरे में आला नेताओं की मौजूदगी में हुई मीटिंग के बाद इस तरह की अटकलें तेज हो गई है। इस इसके साथ ही नए मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

जैसा कि मालूम है कि करीब 1 साल पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार ने शपथ ग्रहण किया था। उसे समय छत्तीसगढ़ के कोटा के हिसाब से एक मंत्री का पद खाली था। उसके बाद लोकसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया। जीत के बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा। तब से उनका विभाग मुख्यमंत्री के पास है।  लोकसभा चुनाव के बाद से ही मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी ।लेकिन  हरियाणा फिर महाराष्ट्र- झारखंड के चुनाव की वजह से यह  टलता गया।

प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के ठीक पहले एक बार फिर मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर हलचल तेज हुई है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली के दौरे पर हैं। खबर मिल रही है कि वहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक हुई है। हालांकि इस बैठक में मोटे तौर पर संगठन चुनाव को लेकर ही चर्चा हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल बिस्तर पर भी बातचीत हुई है।

अशासकीय विशेषज्ञ चिकित्सकों को अनुबंधित किये जाने के संबंध में आदेश जारी

Screenshot 2024 12 24 173938

मीडिया की खबरों के मुताबिक दिल्ली में हुई इस कवायद के बाद अब छत्तीसगढ़ कैबिनेट के विस्तार का रास्ता खुल गया है। मुमकिन है कि इसी हफ्ते नए मंत्री शपथ लेंगे । चर्चा यह भी है कि छत्तीसगढ़ में भी हरियाणा का फ़ार्मुला अपनाया जा सकता है। ऐसे में कुल 14 मंत्री बनाए जा सकेंगेऔर तीन नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। नए मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा गर्म है। जिनमें मुख्य रूप से बिलासपुर के विधायक और 15 साल तक रमन सिंह सरकार में मंत्री रहे अमर अग्रवाल का नाम भी है। इनके साथ ही पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ,दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव ,पूर्व मंत्री राजेश मूणत  के नाम भी चर्चा में है। संकेत मिल रहे हैं कि मंत्रिमंडल का विस्तार करीब- करीब तय है। लेकिन कौन मंत्री पद की शपथ लेगा इस बारे में अभी केवल अटकलें लगाई जा रही हैं। भाजपा की कार्यशैली के हिसाब से यह तभी साफ हो सकेगा जब शपथ ग्रहण के लिए कोई लिस्ट आधिकारिक रूप से सामने आएगी।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close