
CG NEWS:सीएम साय आज जगदलपुर – बस्तर के दौरे पर
CG NEWS:रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय साय गुरूवार 2 जनवरी को जगदलपुर – बस्तर के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री वहां कई विकास योजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास करेंगे और आमसभा को भी संबोधित करेंगे ।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 2 जनवरी गुरुवार को पौने ग्यारह बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से स्टेट प्लेन में जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचने के बाद वे श्री वेद माता गायत्री महाविद्यालय कंगोली जगदलपुर पहुंचेंगे । जहां पर भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है ।दोपहर 1:25 पर मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति पीजी कॉलेज हॉस्टल मैदान जगदलपुर पहुंचेंगे। जहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आमसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर 3:10 पर वे टाउन हॉल पहुंचेंगे ।जहां प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।दोपहर बाद 3:50 पर स्टेट प्लेन से वापस रायपुर आएंगे ।