educationChhattisgarh

CG News: पहली पत्नी को तलाक दिए बिना की दूसरी शादी, शिक्षक की सेवा समाप्त

CG News: वाड्रफनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शासकीय शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चाची डाड़ में पदस्थ शिक्षक मुमताज अंसारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। यह कार्रवाई पहली पत्नी की शिकायत पर की गई, जिसने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी।

जांच में सामने आया कि मुमताज अंसारी ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर सरकारी सेवा नियमों और वैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है।

इसके बाद सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया।

यह पहला मौका नहीं है जब राज्य में किसी शिक्षक पर वैवाहिक अनियमितता को लेकर कार्रवाई हुई हो। इससे पहले बिलासपुर के उसलापुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक शिक्षक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ रहना शुरू कर दिया था।

उस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जनसुनवाई के दौरान शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की थी।

सरकारी सेवा में पदस्थ शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए वैवाहिक नैतिकता और वैधानिक दायित्वों का पालन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat