Chhattisgarh

CG News: तेंदूपत्ता घोटाला: 7 करोड़ के स्कैम में DFO समेत 12 गिरफ्तार, EOW की छापेमारी में खुलासा

CG News । सुकमा।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बहुचर्चित तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घोटाला 2021-22 के तेंदूपत्ता सीजन से जुड़ा है, जिसमें संग्राहकों को दिए जाने वाले 7 करोड़ रुपये के बोनस में गड़बड़ी की गई थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 4 वनकर्मी और 7 प्राथमिक वनोपज समिति के प्रबंधक शामिल हैं। वहीं, घोटाले के मास्टरमाइंड माने जा रहे तत्कालीन DFO अशोक कुमार पटेल पहले ही हिरासत में लिए जा चुके हैं।

EOW की जांच में सामने आया है कि अशोक पटेल ने अपने पद का दुरुपयोग कर अन्य वन अधिकारियों और वनोपज समिति प्रबंधकों के साथ मिलकर संग्राहकों का बोनस राशि हड़पने की साजिश रची। यह राशि मजदूरों के खातों में पहुंचने के बजाय निजी कार्यों में खर्च कर दी गई।

गिरफ्तार किए गए वनकर्मियों में चैतूराम बघेल, देवनाथ भारद्वाज, पोड़ियामी हिडमा (इडिमा) और मनीष कुमार बारसे (वनरक्षक) शामिल हैं। साथ ही समिति प्रबंधकों में पायम सत्यनारायण उर्फ शत्रु, मोहम्मद शरीफ, सीएच रमना (चिट्टी), सुनील नुप्पो, रवि कुमार गुप्ता, आयतू कोरसा और मनोज कवासी को हिरासत में लिया गया है।

सभी के खिलाफ IPC की धारा 409 (विश्वास भंग कर अपराध करना) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

EOW की जांच में यह भी सामने आया है कि इस घोटाले में निकाली गई राशि का एक हिस्सा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम और कुछ पत्रकारों तक भी पहुंचा था।

हालांकि, मनीष कुंजाम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने ही घोटाले की शिकायत की थी, इसके बावजूद उनके घर पर छापा मारा गया। उन्होंने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया।

8 अप्रैल को इस मामले में FIR दर्ज की गई थी, जिसके बाद 10 अप्रैल को ACB और EOW की संयुक्त टीम ने सुकमा में 12 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नकद जब्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat