
CG NEWS:सूरजपुर नगर पालिका में 72 फ़ीसदी से अधिक वोट पड़े,जागरूकता अभियान का दिखा असर
CG NEWS:सूरजपुर ।नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत मतदान दिवस पर जिले की पांच नगरीय निकायों में जिला निर्वाचन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान जाबो का असर मतदाताओं में देखने को मिला है।जिले में शाम पांच बजे तक 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। नगर पालिका सूरजपुर में शाम पांच बजे तक 72.18 ताबड़तोड़ मतदान हुआ है ।
मिली जानकारी के अनुसार भटगाव नगर पंचायत में 63.54, जरही नगर पंचायत में 61.42 ,बिश्रामपुर नगर पंचायत में 53.43 में और प्रतापपुर नगर पंचायत में 76.07 प्रतिशत मतदान हुआ है .नगर पालिका सूरजपुर में अठारह वार्ड है .वही नपं भटगाव,जरही,बिश्रामपुर,प्रतापपुर में 15-15 वार्ड है।
सूरजपुर नगर पालिक में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है। कांग्रेस की ओर से कुसुम लता रजवाड़े नगर पालिक अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है। वहीं भाजपा से देवंती साहू अध्यक्ष पद की दावेदार है। जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय हैं। जिसमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है. 184 में से 173 निकायों की वोटिंग आज हुई है। जिसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे।
जिले में वोटिंग के दौरान कलेक्टर जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रणव सिंह में विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान की विस्तु स्थिति का जायजा लिया गया।
मतदाताओं के सुविधा के लिए सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रतापपुर इत्यादि स्थानों पर आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किये गए थे। जहां आने वाले मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई थी। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों में सेल्फी बूथ स्थापित किये गए थे।