
Chhattisgarh
CG News: 18 और 19 जनवरी को होगा शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा
CG News।सारंगढ़ बिलाईगढ़।लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वाराशीघ्र लेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद द्वारा कौशल परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
इन कौशल परीक्षाओं में 18 जनवरी शनिवार को ‘अंग्रेजी‘ मुद्रलेखन गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटे के मान से तथा 19 जनवरी रविवार को ‘हिन्दी‘ मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल गति 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटे के मान से 9 चयनित परीक्षा केन्द्रों पर तकनीकी कॉलेजों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर आयोजित किया जाएगा।
इन तिथियों में आयोजित परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी, परिषद की वेबसाईट सीटीएसपी डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इनh ttps://ctsp.cg.nic.in/ का अवलोकन कर सकते हैं।
अलग अलग तिथि में आयोजित परीक्षाओं के लिए केवल नवीन प्रवेश पत्र ही मान्य होगा।