
CG NEWS:सियासत तेजः कौन बनाएगा बिलासपुर ग्रामीण और शहर जिला कांग्रेस में अपना अध्यक्ष…. ?
CG NEWS:बिलासपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के पहले कांग्रेस संगठन में फेरबदल की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। खबर है कि प्रदेश में जिला कांग्रेस के कुछ अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मुलाकात प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ हो रही है ।इधर चर्चा है कि बिलासपुर जिले में जिला कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। लेकिन इस पद के लिए दावेदारों के नाम की बजाय सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर है कि प्रदेश के किस बड़े नेता को इस जिले में अपना अध्यक्ष बनवाने में कामयाबी मिलेगी। यानी कौन बनेगा नया जिला कांग्रेस अध्यक्ष…. इस सवाल से अधिक दिलचस्प यह है कि कौन बनवाएगा नया जिला कांग्रेस अध्यक्ष… ?
पिछले कुछ दिनों से यह खबर सुर्खियों में है कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से ठीक पहले संगठन में इसकी हलचल भी तेज हो गई है। खबर मिल रही है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली में है। वहां मंगलवार को उनकी मुलाकात छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट के साथ हो रही है। माना जा रहा है कि इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्षों को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है। अगर इस तरह का कोई फैसला हुआ तो एक-दो दिन में तस्वीर भी साफ हो सकती है। इधर अटकलों के बीच ऐसा मानने वाले लोग भी हैं कि बिलासपुर में ग्रामीण और शहर कांग्रेस अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। इस पद के लिए दावेदारों की दौड़ भी शुरू हो गई है।
लेकिन दावेदारों के नाम की बजाय इस बात को लेकर लोगों के दिलचस्प अधिक है कि किस बड़े नेता के समर्थक को बिलासपुर में शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी। इस सिलसिले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव की ओर से नाम पेश किया जा सकते हैं। फिलहाल की स्थिति में माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत अपनी पसंद से जिला कांग्रेस कमेटी में नया अध्यक्ष बना सकते हैं। ऐसी स्थिति में कांग्रेस नेता आशिष सिंह का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद के रूप में प्रमोद नायक और राजेंद्र साहू के भी नाम चर्चा में है । लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि भूपेश बघेल बिलासपुर जिले को लेकर कितनी रुचि लेते हैं। उधर यह खबर भी चर्चा में है कि पूर्व विधायक शैलेश पांडे खुद बिलासपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहते हैं। जिन्हें स्वाभाविक रूप से पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिहदेव का समर्थन मिल सकता है। लेकिन यह पेंच भी फंस सकता है कि ग्रामीण और शहर दोनों संगठन में समान्य वर्ग से अध्यक्ष कैसे बनाया जा सकता है। ऐसी सूरत में नया नाम भी सामने आ सकता है।
फिलहाल कांग्रेस शिविर में इस सुगबुगाहट के बीच लोगों को दीपक बच के दिल्ली से लौटने का इंतजार है ।