
CG NEWS:छत्तीसगढ़ में पुलिस कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत
CG NEWS:दुर्ग। सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत की खबर आ रही है । दुर्ग आईजी ऑफिस में तैनात पुलिस कांस्टेबल उपेंद्र तिवारी बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह से बारह बजे के बीच अपनी बाइक से अपने घर स्मृति नगर जा रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और वे सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गए। सर में लगी गहरी चोट की वजह से ठौर पर ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी मिल रही है कि दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी 25 दिसंबर की रात अपनी बाइक cg07 AW 2208 से अकेले स्मृति नगर चौकी के अंतर्गत आने वाले हरी नगर स्थित अपने घर जा रहे थे ।हरी नगर से थोड़ा पहले कृष – टू होटल के पास उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उनकी बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उपेंद्र तिवारी सड़क किनारे नाली में गिरे और उनका सिर फट गया। खबर मिलने पर सुपेला और स्मृति नगर की पेट्रोलियम टीम मौके पर पहुंची। उन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए बेहोशी की हालत में तुरंत चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया।