Chhattisgarh

CG NEWS:पुलिस ने 25 लाख के गांजा सहित नशीली दवाओं को भट्टी में जलाया.. एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर दिया संदेश

CG NEWS:सूरजपुर ।बुधवार को जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई तहत जप्त गांजा व नशीली दवाओं को पुलिस लाईन परिसर स्थित अस्थायी भट्ठे में जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। जिला पुलिस की ओर से कई मामलों में जप्त गांजा व नशीली दवाओं के नष्टीकरण की प्रक्रिया डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और जिला आबकारी अधिकारी इन्द्रबली सिंह मरकण्डेय तथा क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मण्डल के पंचान भी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

मादक पदार्थों के नष्टीकरण के दौरान एनडीपीएस एक्ट के 14 प्रकरणों में जब्त 61.836 किलोग्राम गांजा, 404 नग इंजेक्शन, 6295 नग टेबलेट, 1438 नग कफ सिरप और 2004 नग कैप्सूल को नष्ट किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये है।

इस विषय पर जानकारी देते हुए डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की 23 दिसंबर 2022 की अधिसूचना और छत्तीसगढ़ शासन के 21 नवंबर 2024 के निर्देशों के अनुसार की गई है..! जिला पुलिस सूरजपुर ने युवाओं व नागरिकों को नशे से बचाने के लिए भविष्य में भी निरंतर मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्यवाही करने के लिए दृढ़ संकलित है..!

मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई से पहले छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से अनुमति ली गई और सभी संबंधित विभागों व न्यायालय को सूचना दी गई। इस कार्यवाही के दौरान रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, निरीक्षक जावेद मियादांद सहित पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

CG News: 01 अप्रेल 2019 से पूर्व पंजीकृत प्रत्येक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाया जाना अनिवार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close