
CG News: स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानीनों से संपर्क कर ले सकते हैं मच्छरदानी
CG News।शासन के निर्देशानुसार पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला मलेरिया कार्यालय के सभाकक्ष में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी.के.रामटेके की अध्यक्षता में जिला मलेरिया कार्यालय के सभा कक्ष में पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत मच्छरदानी वितरण के संबंध में शहरी क्षेत्र के 08 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के सेक्टर सुपरवाईजर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला, पुरुष को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि 08 से 15 जनवरी तक शहरी क्षेत्र कांकेर के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के आश्रित ग्राम, वार्ड, पारा में शासन द्वारा प्रदाय किया गया पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा।
जिला मलेरिया अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा प्रदत्त मच्छरदानी दवा लेपित है, जिससे मच्छरों के साथ-साथ अन्य जहरीले कीट पतंगों से भी व्यक्ति की सुरक्षा होती है।
उन्होंने जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानीनों से सम्पर्क कर मच्छरदानी प्राप्त करें एवं मलेरिया उन्मूलन में सहयोग करने कहा।
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ओ.पी.शंखवार एवं जिला मलेरिया सलाहकार मीना शर्मा सहित विभाग के कर्मचारी और सेक्टर सुपरवाईजर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे