CG NEWS- इंस्टाग्राम पर दोस्ती, काम दिलाने का झांसा, नाबालिग से रेप
चारामा। नाबालिग से रेप के 2 आरोपियों को जयपुर राजस्थान से चारामा पुलिस ने गिरफ्तार किया। काम दिलाने के नाम पर नाबालिग को भगाकर ले गए थे।
पुलिस के अनुसार थाना चारामा में 3 जून 24 को प्रार्थीयाने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अक्टूबर 23 को नाबालिग पु्त्री को उसके इंस्टाग्राम की महिला मित्र एवं लडक़ा मित्र द्वारा काम दिलाने के नाम पर लखनपुरी से रायपुर ले गये। कुछ दिन करिश्मा ठाकुर के घर रूकने पर उसके लडक़ा मित्र द्वारा मेरी नाबालिग लडक़ी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है जिससे मेरी बेटी 8-9 माह की गर्भवती हो गई है।
निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी थाना प्रभारी चारामा के नेतृत्व में आरोपी पता तलाश पर दीगर राज्य जयपुर राजस्थान रवाना किया गया था, जहां पर पुलिस टीम द्वारा शिवदासपुर जिला जयपुर राजस्थान पहुंचकर वहां के स्थानीय वेषभूषा धारण कर आरोपी सुरेश चंद धाकड़ की पता साजी किया तथा वहां के स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी के काम करने के स्थानों पर तलाश किया गया।
आरोपी बंजारा बस्ती शिवदासपुरा निवास में मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपराध करना स्वीकार किया एवं नाबालिग लडक़ी को लाने ले जाने के लिये आर्थिक सहयोग करने वाले आरोपी जशवंत सिंह धाकड़ के पता साजी पर प्रतापनगर जिला जयपुर राजस्थान में होना पता चलने पर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी जशवंत धाकड़ निवास स्थान में मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया।
दोनो आरोपियों को 16 जुलाई को गिरफ्तार कर सत्र न्यायालय कांकेर में प्रस्तुत करने में विलंब होने की अंदेशा पर नियमानुसार निकटतम जे एम एफ सी न्यायालय भुसावर के समक्ष दोनों आरोपियो को पेश कर 16.07.24 से 19.07.24 तक का ट्राजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
19 जुलाई को आरोपियों सुरेश चंद धाकड़, जशवंत धाकड़ दोनों निवासी राजस्थान को न्यायिक रिमाण्ड पर सत्र न्यायालय कांकेर में पेश किया गया