Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

CG NEWS:शिर्डी में महाराष्ट्र टेंट एसोसिएशन ने अमरजीत का किया सम्मान

CG NEWS:बिलासपुर। महाराष्ट्र के शिर्डी में महाराष्ट्र टेंट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में टेंट ऑनर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अमरजीत सिंह दुआ का श्रीफल शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र टेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दादू भाई पुरोहित, ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट विपुल सिंघल जनरल सेक्रेटरी करतार सिंह कोचर इंदर चंद नवीन अग्रवाल ने सभा को संबोधित किया और वार्षिक आमसभा में अनेक विषयों पर निर्णय लिए गए। अमरजीत सिंह  दुआ ने देशभर के टेंट व्यापारियों के हित में केंद्र सरकार से मांग की है कि टेंट व्यापार करने वाले करने वाले व्यापारियों को जीएसटी से मुक्त रखा जाए तथा व्यापारियों के हित में अनेक निर्णय लिए गए।
महाराष्ट्र टेंट एसोसिएशन की वार्षिक सभा में देश भर से टेंट व्यापारी काफी संख्या में संगठन पदाधिकारी पहुंचे थे तथा व्यापार को बढ़ाने तथा टेंट व्यावसायिक की आर्थिक उन्नति को लेकर भी सभा में चर्चा की गई है। देशभर के टेंट व्यापारीयों का संगठन जल्द ही केंद्र सरकार से मिलकर अपना पक्ष रखेगा ताकि मार्च के वित्तीय बजट में केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा करने निर्णय ले सके।इससे  टेंट व्यवसाय के हित में बजट में प्रावधान करने में मदद मिलेगी।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Education News: शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया नियम कायदे में उलझी ?
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close