
Chhattisgarheducation
CG News-अपार आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने निर्देश..कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
CG News-कोण्डागांव/कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय में शिक्षा विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान सभी प्राचार्यों को शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को अपार आईडी के लाभ के बारे में जानकारी दें और उन्हें प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के विद्यालयवार अपार आईडी के बनाने के प्रगति की जानकारी ली और इस कार्य में आ रही दिक्कतों से अवगत हुए।
उन्होंने संबंधित प्राचार्यों को निर्देशित किया कि 15 दिवस के भीतर सभी दिक्कतों को दूर करते हुए कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने 100 से अधिक लंबित प्रकरण वाले विद्यालयों में आधार कार्ड अद्यतन एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु ईडीएम और तहसीलदार को शिविर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी बीईओ को भी अपार आईडी बनाने के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने परीक्षा पे चर्चा के लिए विद्यार्थियों की पंजीयन की भी समीक्षा की और पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उल्लास कार्यक्रम अंतर्गत पोर्टल में एंट्री की जानकारी लेते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायतों का सर्वे कर सात दिनों में लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यार्थियों पर पूरे समर्पण के साथ ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों के पूर्व परीक्षा परिणाम का आंकलन कर कमियों को दूर करते हुए विद्यार्थियों को तैयारी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त क्लास भी लगाएं। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों को मेहनत एवं लगन के साथ परीक्षा की तैयारी कराते हुए अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रयास करने निर्देशित किया।