CG News- नौकरी के नाम पर युवतियों से ठगी! प्राइवेट कंपनी खोलकर 46-46 हजार रुपए लिए, सैलरी नहीं दी; 3 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

CG News/छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नौकरी लगाने के नाम पर युवतियों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इन आरोपियों ने एक प्राइवेट कंपनी खोलकर कई युवतियों को नौकरी देने का झांसा दिया और उनसे मोटी रकम ऐंठ ली, लेकिन उन्हें न तो काम पर रखा और न ही सैलरी दी।

CG News/मामला तब सामने आया जब पीड़ित युवतियों को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। 3 अक्टूबर को प्रार्थिया ने थाना आकर लिखित शिकायत दी कि अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण वह नौकरी की तलाश कर रही थी।

अप्रैल माह में उसे अपनी सहेली के माध्यम से पता चला कि दुर्ग जिले के बोरसी स्थित कदम प्लाजा में गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक संस्था चल रही है, जिसमें नौकरी निकली है।

प्रार्थिया ने अपनी सहेली के माध्यम से कंपनी के ब्रांच मैनेजर सत्यम पटेल, साहिल कश्यप, और रामभरोष साहू से संपर्क किया। मैनेजरों ने प्रार्थिया और उसकी अन्य सहेलियों से ट्रेनिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए पहले 3-3 हजार रुपए लिए। इसके बाद, कंपनी के नाम पर ड्रेस, कंपनी के नॉमिनी, आईडी और इंश्योरेंस के नाम पर सभी से 46-46 हजार रुपये जमा कराए गए।

CG News/ब्रांच मैनेजर और अन्य आरोपियों ने पीड़ितों को कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की।

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने ब्रांच मैनेजर और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

CG ki Baat Advertisement Carousel