Chhattisgarh

CG News-कबीरधाम में दिल दहला देने वाली वारदात: घर में अकेली छात्रा की सब्बल से हमला कर नृशंस हत्या, दुष्कर्म की भी आशंका

CG NEWS/छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में अकेली 8वीं कक्षा की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

यह सनसनीखेज वारदात पांडातराई थाना क्षेत्र के खैरवार गांव में हुई, जहां एक अज्ञात हमलावर ने सब्बल से हमला कर छात्रा को मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता खेत में रोपा लगाने के लिए गए हुए थे और वह घर में अकेली थी।

जानकारी के अनुसार, सुबह के समय आरोपी बच्ची के घर पहुंचा और उसके ऊपर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। सब्बल से छात्रा के गले पर किया गया वार इतना घातक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्ची की लाश खून से सनी हालत में मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने प्रारंभिक जांच में आशंका जताई है कि हत्या से पहले आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की हो सकती है। हालांकि, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

घटना की सूचना मिलते ही कबीरधाम एसपी धर्मेंद्र छवाई, एएसपी पुष्पेंद्र बघेल समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एफएसएल, डॉग स्क्वायड और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच की है।

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है कि यह जघन्य हत्या अकेले किसी एक शख्स ने की या फिर इसमें अन्य लोग भी शामिल थे। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने गांव में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।

इस बर्बर वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। परिजन और स्थानीय लोग आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat