Chhattisgarh
CG News: जगदलपुर-रायपुर रूट पर फ्लाइट बंद
CG News: जगदलपुर-रायपुर रूट पर चल रही फ्लाइट सुविधा कल (28 अक्टूबर) से बंद हो रही है। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक यात्री नहीं मिलने के कारण विमान कंपनी को नुकसान हो रहा था। इसे देखते हुए इंडिगो प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। हालांकि हैदराबाद, जबलपुर, बिलासपुर और दिल्ली के लिए कंपनी सेवाएं जारी रखेगी।
CG News।मीडिया रिपोर्ट मुताबिक रायपुर के लिए फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को उड़ान भरती थी। फ्लाइट हैदराबाद-जगदलपुर और जगदलपुर-रायपुर, फिर रायपुर-जगदलपुर और जगदलपुर-हैदराबाद के लिए चलती थी। इंडिगो को रायपुर के लिए 60 प्रतिशत यात्री ही मिल रहे थे। ऐसे में इंडिगो को इस रूट पर घाटा हो रहा था।
मिली जानकारी अनुसार विगत 7 माह में सिर्फ 60 से 68 फीसदी कारोबार इंडिगो का रहा है। जिसके चलते कंपनी ने सेवा बंद करने का निर्णय लिया है।