Chhattisgarh

CG News: जगदलपुर-रायपुर रूट पर फ्लाइट बंद

CG News: जगदलपुर-रायपुर रूट पर चल रही फ्लाइट सुविधा कल (28 अक्टूबर) से बंद हो रही है। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक यात्री नहीं मिलने के कारण विमान कंपनी को नुकसान हो रहा था। इसे देखते हुए इंडिगो प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। हालांकि हैदराबाद, जबलपुर, बिलासपुर और दिल्ली के लिए कंपनी सेवाएं जारी रखेगी।

CG News।मीडिया रिपोर्ट मुताबिक रायपुर के लिए फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को उड़ान भरती थी। फ्लाइट हैदराबाद-जगदलपुर और जगदलपुर-रायपुर, फिर रायपुर-जगदलपुर और जगदलपुर-हैदराबाद के लिए चलती थी। इंडिगो को रायपुर के लिए 60 प्रतिशत यात्री ही मिल रहे थे। ऐसे में इंडिगो को इस रूट पर घाटा हो रहा था।

मिली जानकारी अनुसार विगत 7 माह में सिर्फ 60 से 68 फीसदी कारोबार इंडिगो का रहा है। जिसके चलते कंपनी ने सेवा बंद करने का निर्णय लिया है।

CG Board Exam: आंसर शीट के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने पर माशिमं ने 3 से 5 साल तक के लिए किया ब्लैक लिस्ट

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close