Chhattisgarh

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर युवती का दैहिक शोषण, बेखौफ़ आरोपी – भयभीत है पूरा परिवार…. वीडियो के ज़रिए बयां की पूरी कहानी..

CG NEWS:चिरमिरी । मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी -भरतपुर जिले के  में रहने वाली एक युवती को एसईसीएल में अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर विजय कुमार ने दैहिक शोषण किया और ब्लैकमेलिंग कर रुपयों की मांग की । पुलिस में इसकी शिकायत करने पर विजय कुमार ने युवती के साथ छेड़छाड़ की । युवती ने कैमरे के सामने आकर कहा कि इस घटना से उसका पूरा परिवार भयभीत है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के साथ ही आरोपी के ख़िलाफ़ तुरत कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है। लेकिन एक्शन के नाम पर अब तक पुलिस ने केवल खानापूर्ति ही की है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

मामला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिले के  चिरमिरी पोडी थाना  क्षेत्र का है। उस इलाक़े की रहने वाली एक युवती ने पोंड़ी चिरमिरी थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत की है कि उसके उसके पिता का देहांत 2015 में हो गया ( पिता एसईसीएल में कार्यरत थे ) ।  आपसी विवाद के करण युवती को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई । इस बीच युवती का संपर्क विजय कुमार से हुआ। विजय कुमार को जब पता चला कि युवती को अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली है तो उसने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की और शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू किया।  विजय कुमार ने इसी सितंबर महीने में दो बार युवती के घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती की। उसने युवती से कहा कि तुमको नौकरी करना है तो दो लाख रुपए देना होगा और हमारे साथ रात गुजारनी पड़ेगी। युवती ने लिखित शिकायत में यह जानकारी भी दी है कि विजय कुमार ने धमकाते हुए कहा है कि उसके बहुत सारे फोटोग्राफ और गणेश चतुर्थी के समय का फोटोग्राफ उसके पास है। उसने कहा कि शादी का कार्ड भी छपवा लिया है ।यदि उसके कहे अनुसार काम नहीं हुआ तो कंपनी के कुछ अधिकारियों के सामने इसे पेश कर देगा।

DA Hike 2024: केन्द्र के बराबर महंगाई भत्ते की मांग- "Modi की गारंटी" पर मौन क्यों है सरकार...? फेडरेशन ने मशाल रैली निकालकर मंत्रालय के सामने किया जंगी प्रदर्शन

युवती ने लिखा है कि  उसकी विजय कुमार के साथ शादी नहीं हुई है। वह षड़यंत्रपूर्वक साजिश रच कर एसईसीएल अधिकारियों से मिलकर ब्लैकमेल कर रहा है । विजय कुमार आदतन अपराधी है । इसके पहले थाना पटना में 376 के मामले में जेल जा चुका है। वह अन्य लड़कियों का भी यौन शोषण कर ब्लैकमेल करता है । युवती ने लिखा है कि चिरमिरी क्षेत्र में पदस्थ लेबर ऑफिसर से मिली भगत के कारण विजय कुमार किसी तरह का अनाधिकृत कार्य करने से नहीं डरता है । एसईसीएल अधिकारियों के जरिए विजय कुमार को पता चला कि युवती के दिवंगत पिता के पीएफ की राशि का भुगतान हो गया है तो विजय कुमार युवती से पैसे मांगने लगा। युवती ने इस शिकायत की प्रतिलिपि एसईसीएल चिरमिरी एरिया के सीजीएम ,मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिले के एसपी और सरगुजा के आईजी को भी प्रेषित की है । पुलिस ने 13 फरवरी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 और 115 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

युवती ने एक वीडियो में भी कहा है कि 2015 में उसके पिता की मृत्यु हुई। इसके बाद 2022 में उसकी मुलाकात विजय कुमार से हुई। विजय कुमार ने बहला – फुसलाकर उसके साथ जबरदस्ती की और उसका यौन शोषण किया। बलात्कार भी किया । 2023 में जब उसके  दिवंगत पिता की पीएफ की राशि मिली तो दो लाख सत्तर हज़ार रुपए की मांग की। उसने यह कहकर भी धमकाया था कि एसईसीएल के अधिकारियों के साथ मिलकर अनुकंपा नियुक्ति नहीं होने देगा। युवती ने बताया कि पिछले 9 सितंबर को पोंड़ी थाना में शिकायत करने पहुंची थी। उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 13 सितंबर को इलाज के लिए जा रही थी, उस दौरान विजय कुमार ने फिर से उसके साथ छेड़छाड़ की और लड़ाई – झगड़ा भी किया । स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता की मदद से इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।युवती ने  यह भी बताया कि जब वह 164 का बयान दर्ज करने गई थी ,तब कोर्ट में विजय कुमार भी पहुंचा था और हंसने हुए भयभीत करने की कोशिश की। जिसे देखकर उनका पूरा परिवार भयभीत हो गया। वह कुछ भी हादसा कर सकता है। पुलिस ने अब तक उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की है।

युवती की लिखित शिकायत और वीडियो के जरिए उसने जो कुछ कहा है उसे देखकर लग रहा है कि मामला काफी गंभीर है। जिसमें एक कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार के शोषण की पूरी कहानी समझी जा सकती है। अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर एक युवती के दैहिक शोषण का गंभीर मामला भी दिखाई दे रहा है। एक तरफ दावा किया जाता है कि महिलाओं के शोषण – प्रताड़ना के मामलों में कोताही नहीं होगी । दूसरी तरफ अगर महिला प्रताड़ना के आरोपी बेखौफ़ नज़र आते हैं तो सवाल उठना लाज़िमी है।  इस संबंध में शिकायत उच्च अधिकारियों तक भी पहुंची है। लेकिन एक आरोपी की हरकतों से भयभीत युवती अगर पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है तो लगता है कि कार्रवाई में कहीं ना कहीं कोई कमी है या मिली भगत की वजह से कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में यह सवाल भी उठ सकता है कि क्या व्यवस्था के ज़िम्मेदार लोगों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है … ?

CG News: औचक निरीक्षण में अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद, शो कॉज नोटिस जारी
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close