ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

CG NEWS:शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे को पूछताछ के लिए ईडी ने 2 जनवरी को बुलाया

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय  (ईडी ) ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र को पूछताछ के लिए 2 जनवरी को बुलाया है। ईडी का दावा है कि ऐसे सबूत जुटा लिए हैं ,जिनसे पता चलता है कि कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने कथित शराब घोटाले से हुई अर्जित अपराध की आय का इस्तेमाल किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

जैसा कि मालूम है कि ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले की जांच के सिलसिले में पिछले 28 दिसंबर को  पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के रायपुर, सुकमा और धमतरी जिलों में स्थित परिसरों में छापे मारे थे।मीडिया की खबरों के मुताबिक ईडी की ओर से जानकारी दी गई है कि तलाशी का अभियान लखमा के आवासीय परिसर में किया गया।  कवासी लखमा आबकारी मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर अपराध की आय के मुख्य प्राप्तकर्ता थे। ईडी का यह भी कहना है कि तलाशी अभियान में घोटाले से संबंधित अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा अपराध की आय के इस्तेमाल से संबंधित सबूत जुटाए गए हैं। ईडी   का आरोप है कि कवासी लखमा को शराब घोटाले से अर्जित आय से हर महीने बड़ी मात्रा में नगदी मिलती थी। यह छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला 2019 से 22 के बीच हुआ। उस समय प्रदेश में भूपेश बघेल  के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी। छापे में सबूत जुटाए जाने के बाद ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र को 2 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव दावेदारों को कांग्रेस-भाजपा की सूची जारी होने का इंतजार
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close