
CG News: ED कार्यवाही के बाद Kawasi Lakhma बोले: विधानसभा में सवाल उठाए इसलिए हुई कार्रवाई
CG News Raipur।पूर्व मंत्री Kawasi Lakhma और उनके करीबियों के ठिकाने पर ED ने शनिवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। रायपुर, धमतरी और सुकमा में 10 से ज्यादा ठिकानों पर ED की कार्रवाई की।
CG News।वही पूर्व मंत्री के OSD रहे जयंत देवांगन को देर रात ED ने हिरासत में लिया। इधर ED की कार्रवाई को लेकर पूर्व मंत्री Kawasi Lakhma का बयान सामने आया है, पूर्व मंत्री ने इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताया है।
छापेमारी के दूसरे दिन Kawasi Lakhma ने कहा कि सोमवार को उन्हें और उनके बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ED का छापा राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैं बड़ा घोटाले को उजागर किया था, इसलिए छापा मारा गया है। चुनाव को देखते हुए BJP बदनाम करने की राजनीति कर रही है। मेरे घर से एक कागज तक नहीं मिला है।
वहीं Kawasi Lakhma ने कहा कि मैं अनपढ़ हूं। अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। एपी त्रिपाठी जैसे अधिकारियों ने मुझको अंधेरे में रखा। अधिकारी जो दस्तखत लेकर आते थे, उस पर मैं सिर्फ दस्तखत करता था। अधिकारी ही कागज को पढ़ते लिखते थे।
उन्होंने कहा कि मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझसे संपत्ति की जानकारी मांगी गई है। समय मांगा हूं, पूरी जानकारी दूंगा। ED के अधिकारी बेटे और मेरा मोबाइल अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने मेरे से घोटाले के बारे में भी पूछताछ की।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक 28 दिसंबर को ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री Kawasi Lakhma के धरमपुरा स्थित विधायक बंगला और सुकमा स्थित उनके दो मकान में छापेमारी की है।
एक मकान में उनका बेटा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी अपने परिवार के साथ रहता है। दूसरे मकान में भी उनके परिवार के सदस्य रहते हैं।
बताया जा रहा है कि ED ने कैश, दस्तावेज, मोबाइल समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया है। साथ ही लखमा के करीबियों के घर से भी कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।