
CG NEWS:फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया नशीला इंजेक्शन …।
CG NEWS:सूरजपुर । एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने मुखबिर तंत्र को मजबूती देने का जो काम किया है उसके नतीजे जिले में दिखाई दे रहे है। किसी फिल्मी स्टाइल में बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की नशीली इंजेक्शन बिक्री करने के लिए आल्टो कार जिला कोरिया की ओर से शिवप्रसादनगर बसदेई तरफ जा रही है। मुखबिर की सूचना पर चौकन्ना हो चुकी पुलिस ने डबरीपारा में घेराबंदी कर कार सहित 30 साल के अमजद अंसारी पिता शेख हामिद को पकड़ लिया।
बसदेई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमजद अंसारी के कब्जे से 34 नग एविल इंजेक्शन व 15 नग एम्पुल नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 25 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए
अमजद अंसारी पिता शेख हामिद जिसकी उम्र 30 साल है वह ग्राम जूर चौकी बसदेई का बताया जाता है इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई एस.आर.भगत, एएसआई मनोज द्धिवेदी, प्रधान आरक्षक थॉमस मिंज, आरक्षक देवदत्त दुबे, अशोक केंवट, निलेश जायसवाल व सक्रिय रहे।
मालूम हो कि डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही