ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

CG NEWS:कर्मचारी/ अधिकारी एवं पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिए बिलासपुर की तरह छत्तीसगढ़ में जनदर्शन शुरू करने की मांग

CG NEWS:बिलासपुर । छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों  , अधिकारियों व पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनदर्शन के आयोजन को लेकर बिलासपुर कलेक्टर की पहल का स्वागत किया है । साथ ही पूरे प्रदेश में हर महीने में दो बार मंत्रालय से लेकर विकासखंड तक कर्मचारियों , अधिकारियों व पेंशनरों  के लिए जनदर्शन के आयोजन की मांग की है।

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं की निराकरण हेतु संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन करने के लिए वर्ष 2006 में आदेश जारी किया गया था  ।उक्त आदेश का पालन नहीं होने से उसी क्रम में पुनः 24 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है  ।अभी तक सार्थक परिणाम नहीं आया है ।

कलेक्टर जिला बिलासपुर द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए कर्मचारी हित में जिले के कर्मचारी अधिकारी एवं पेंशनरों के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को शाम 4 से 5 बजे जन दर्शन का आयोजन किए जाने का निर्देश देते हुए स्वयं 3 दिसंबर को प्रथम जनदर्शन लगाकर इस अभियान को प्रारंभ किया है । जो कि कर्मचारी जगत के लिए स्वागत है योग्य है ।

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा  मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के नाम ज्ञापन सौंप कर अनुरोध किया गया है कि प्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों, पेंशनरों के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह दो बार मंत्रालय से लेकर विकासखंड स्तर तक जनदर्शन लगाया जाए । जिससे कर्मचारियों की समस्या हल होगी और शासन एवं कर्मचारियों, अधिकारियों के बीच सामंजस्य भी बढ़ेगा तथा कर्मचारियों के समस्या सामंजस्य से हल होने पर न्यायालय में भी याचिका की संख्या कम होने से प्रशासन पर अनावश्यक दबाव भी कम होंगे तथा इसका परिणाम भी अच्छे होंगे ।

Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में अब तक 248.5 मि.मी. औसत बारिश, इस जिले में सबसे कम
Back to top button
close