
CG NEWS:बिलासपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री हवाई उड़ानों को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात करें
बिलासपुर से अभी भी कई दिशाओं में कोई उड़ान उपलब्ध नहीं,हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना जारी
CG NEWS:बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर के सांसद और केंद्र में राज्य मंत्री तोखन साहू से यह मांग की है कि वे बिलासपुर एयरपोर्ट से नई उड़ाने प्रारंभ करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात करें। समिति ने कहा कि बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट प्रारंभ हुए लगभग 4 साल बीत चुके हैं और लगभग डेढ़ लाख यात्री यहां से यात्रा कर चुके हैं । अर्थात यहां यात्रियों की कमी नहीं है, बल्कि सही समय पर नए मार्गों पर उड़ान की आवश्यकता है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि पहली बार केंद्र की सरकार में बिलासपुर के सांसद को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया है और इसका अर्थ यह है कि बिलासपुर को उचित सम्मान केंद्र सरकार में मिलना चाहिए। अतः यह स्वाभाविक अपेक्षा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू इस मामले में लगातार सक्रिय होकर पहल करें।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने ब्यौरा देते हुए बताया की वर्तमान में बिलासपुर से दिल्ली के लिएसप्ताह में 6 दिन उड़ान है परंतु इसमें से केवल दो दिन ही यह उड़ान सीधी बिना रुके जाती है । अन्यथा दो दिन जबलपुर और दो दिन प्रयागराज रुकने के कारण इसमें समय अधिक लगता है और पूरी ७२ सीट भी बिलासपुर से दिल्ली के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं कोलकाता के लिए सप्ताह में केवल दो दिन उड़ान है । इसके अलावा अगर देखा जाए तो पश्चिम भारत के किसी भी शहर के लिए बिलासपुर से कोई उड़ान नहीं है और यही हालत दक्षिण भारत की है। जिसके लिए एक भी उड़ान बिलासपुर को उपलब्ध नहीं है।
वर्तमान समय में बिलासपुर रेलवे जोन में कोयले के परिवहन के कारण ट्रेनों की अव्यवस्था जग जाहिर है और नई ट्रेन चलना तो दूर पुरानी ट्रेन भी जब पाए तब रद्द कर दी जाती है। ऐसे में परिवहन के लिए हवाई सुविधा ही एक विकल्प मध्य वर्गीय या उच्च वर्गी लोगों के लिए बचता है। इस कारण बिलासपुर से नई उड़ानों को प्रारंभ किया जाना आवश्यक है। समिति ने बताया कि रायपुर से उड़ानों का किराया पहले से ही अधिक है अर्थात छत्तीसगढ़ में सवारी की कमी नहीं है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्व श्री राम शरण यादव, रवि बनर्जी, अनिल गुलहरे, आनंद वर्मा ,केशव गोरख, पवन पांडे, प्रकाश बहरानी ,मोहन जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल, देवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे टाटा, बद्री प्रसाद केवट ,मनहरण केवट, संतोष पीपलवा, कमलेश मिश्रा, कमल सिंह ठाकु,र संतोष मानिकपुरी, मोहसिन अली, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।