CG News-स्पेशल एजुकेटर के अस्थाई रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित

CG News/बीजापुर/जिला बीजापुर में समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग हेतु पीएमश्री योजना के अन्तर्गत जिले के आवासीय पोटाकेबिन आश्रम बीजापुर, पोटाकेबिन चेरपाल एवं आवासीय आदर्श गुरूकुल स्कूल पेगड़ापल्ली में स्पेशल एजुकेटर के अस्थाई रिक्त पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

आवेदन हेतु 10 अक्टूबर 2025 से कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बीजापुर से प्राप्त किया जा सकता है।

प्राप्त आवेदनों के स्कूटनी की अंतिम तिथि 05 नवम्बर 2025 तक। दावाआपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2025 सायं 5:30 बजे तक। चयन सूची 25 नवम्बर 2025 तक जारी की जाएगी।

CG ki Baat
close