India News

CG News – ACB का एक्शन: क्षतिपूर्ति मुआवजा के एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते प्रभारी बाबू लोखन सोरी रंगे हाथों गिरफ्तार

​Cg news।सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। तहसील जरही में पदस्थ प्रभारी बाबू लोखन सोरी को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

बाबू ने एक लंबित क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के बिल-वाउचर बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

​जानकारी के अनुसार, कोटया निवासी प्रार्थी रमेश राम राजवाड़े का मकान क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण तहसील कार्यालय में लंबित था।

आरोपी बाबू लोखन सोरी ने इस मामले में बिल-वाउचर तैयार करने के लिए पीड़ित से ₹25,000 रिश्वत की मांग की थी।पीड़ित ने इसकी शिकायत ACB अंबिकापुर से की, जिसके बाद शिकायत की पुष्टि की गई और ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।

दोपहर करीब 12:05 बजे ACB की टीम ने तहसील जरही परिसर में आरोपी बाबू लोखन सोरी को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

​आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ACB की टीम उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। ACB की इस कार्रवाई से जिले के भ्रष्ट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall