ChhattisgarhBusinesseducationJob/VacancyLifestyleReligion

CG NEWS:पांचवी – आठवीं की परीक्षा ऐसे होगी,शिक्षा सचिव ने ज़ारी किया सर्कुलर

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी सत्र से पांचवी और आठवीं की केंद्रीकृत परीक्षा जिला स्तर पर ली जाएगी। इस संबंध में शिक्षा सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी ने सभी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को सर्कुलर जारी किया है । जिसके मुताबिक पांचवी और आठवीं परीक्षा में किसी विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी की पूरक परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थी को उस कक्षा में रोक नहीं जाएगा। बल्कि अगली कक्षा अर्थात छठवीं एवं नवमी में कक्षोन्नत किया जाएगा।

जैसा कि मालूम है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में पांचवी और आठवीं  की केंद्रीयकृत परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद से ही लोगों में जिज्ञासा है कि  इन कक्षाओं की परीक्षा किस तरह ली जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सर्कुलर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा  का अधिकार अधिनियम 2009 को 1 अप्रैल 2010 से लागू किया गया ।इस अधिनियम के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा दी जाती है। एक्ट की धारा 16 के तहत  पहली से आठवीं कक्षा तक किसी भी बच्चे को अनुत्तीर्ण नहीं किया जाता है। इसी कारण 2010-11 से ही पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त कर दी गई थी। साथ ही प्रारंभिक कक्षा पहली से आठवीं में किसी भी विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण नहीं किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर असर पड़ा है। जिसे देखते हुए कुछ बदलाव किए गए हैं।

यह माना जा रहा है कि प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार रहे सतत प्रयास की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से 2024 – 25 सत्र में राज्य के सभी शासकीय / अशासकीय विद्यालयों में पांचवी एवं आठवीं की केंद्रीयकृत परीक्षा का आयोजन किए जाने का मंत्री परिषद द्वारा निर्णय लिया गया है। जिसके तहत पांचवी एवं आठवीं की केंद्रीयकृत परीक्षा जिला स्तर पर ली जाएगी ।जिला शिक्षा अधिकारी गोपनीयता बनाए रखते हुए गुणवत्ता युक्त परीक्षा संपन्न कराएंगे। केंद्रीकृत परीक्षा हेतु  विद्यार्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा पूर्ण । परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की समय सारणी संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी की जाएगी।

CG News: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड, यह है मामला

सर्कुलर के मुताबिक  परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा पूरी गोपनीयता के साथ तैयार किए जाएंगे । केंद्राध्यक्ष प्रश्न पत्र वितरण के पश्चात प्रश्न पत्र निकट के थाने में रखेंगे। प्रश्न पत्र रखने की प्रक्रिया बोर्ड परीक्षा के अनुरूप होगी ।प्रश्न पत्र के नमूनो से शिक्षकों को पहले से अवगत कराया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों की तैयारी उसके अनुरूप कराई जा सके। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रश्न पत्र का नमूना उपलब्ध कराया जाएगा। पांचवी आठवीं की परीक्षा के लिए अन्य विद्यालय से केंद्राध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे  ।उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अलग से केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे । मूल्यांकन केंद्र अधिकारी अपने संकुल एवं निकट के संकुल के शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य संपन्न कराएंगे। मूल्यांकन कार्य पांचवी एवं आठवीं पढ़ने वाले शिक्षकों से कराए जाएंगे।

कक्षा चौथी एवं सातवीं की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अन्य विद्यालयों से कराया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति के आधार पर आगामी शैक्षणिक सत्र में केंद्रीयकृत परीक्षा की तैयारी सत्र प्रारंभ से ही कराई जा सके ।सर्कुलर में कहा गया है कि पांचवी एवं आठवीं में किसी विषय में अनुत्तीर्ण होने  विद्यार्थी की पूरक परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थी को उसे कक्षा में रोका नहीं जाएगा। बल्कि अगली कक्षा अर्थात छठवीं एवं नवमी में कक्षोन्नत किया जाएगा। केंद्रीयकृत परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी तत्काल शुरू करने कहा गया है। इस सिलसिले में संकुल समन्वयकों एवं प्रधान पाठकों की बैठक लेकर उन्हें समस्त निर्देशों से भली भांति अवगत कराया जाए ।

Back to top button
close