Chhattisgarh

CG News: विस्फोटक के साथ एक ईनामी समेत 13 नक्सली गिरफ्तार

CG News।सुकमा जिले के थाना चिन्तलनार क्षेत्र में अलग-अलग नक्सल घटनाओं में शामिल 13 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया।

CG News।गिरफ्तार एक नक्सली पर एक लाख रूपये का ईनाम घोषित है ।

सभी गिरफ्तार नक्सली थाना चिन्तलनार क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार 13 दिसंबर को थाना चिन्तलनार क्षेत्रान्तर्गत कैम्प गडग़ड़मेटा से 223 वाहिनी सीआरपीएफ एवं थाना चिन्तलनार से 74 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु मुकरम की ओर रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान मुकरम नाला जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देख कर लुकते/छिपते हुए भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: माड़वी भीमा (आरपीसी पंच कमेटी अध्यक्ष), मडक़म बाजीराव (जगरगुण्डा एरिया एलओएस सदस्य, ईनामी 01 लाख ), माड़वी हुंगा (पेददाबोडकेल डीएकेएमएस सदस्य), सोड़ी लखमा (पेद्दाबोडकेल डीएकेएमएस सदस्य), मडक़म लच्छु (पेद्दाबोडकेल डीएकेएमएस सदस्य), सोड़ी गंगा (पेद्दाबोडकेल डीएकेएमएस सदस्य) सभी निवासी सुकमा का होना बताया।

कब्जे से रखे थैले की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। विस्फोटक सामग्री रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर कैम्प से निकलने वाले सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले संभावित मार्गों में नुकसान पहुंचाने की नीयत विस्फोटक सामान से आईईडी लगाने की योजना बनाये थे तथा सभी प्रतिबंधित माओवादी संगठन में रहकर अलग अलग पदों पर कार्य करना बताये गया। सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 13 दिसंबर को थाना चिन्तलनार क्षेत्रान्तर्गत कैम्प पुलनपाड़ से 223 वाहिनी सीआरपीएफ एवं थाना चिन्तलनार से 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी आरोपियों के पता तलाश हेतु पुलनपाड़ से तिम्मापुरम की ओर निकले थे, उसी दौरान तिम्मापुरम जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देख कर लुकते/छिपते हुए भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

CG NEWS:वेलकम डिस्टलरी छेरकाबांधा कब बंद करेंगे.... ? अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा में उठाया सवाल

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: सोड़ी देवा (मिलिशिया सदस्य), सोड़ी मनीष उर्फ हुर्रा (पेद्दाबोडकेल आरपीसी अध्यक्ष), मडक़म सोनू (पेद्दाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), सोडी भीमा (पेद्दाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), हेमला जोगा मडक़म नंगा (पेद्दाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य), सोड़ी भीमा सभी निवासी सुकमा का होना बताया गया।

सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close