Chhattisgarh

CG Nagriya Nikay : फ़ाइनल रिपोर्ट, बिलासपुर नगर निगम सहित जिले में कितने प्रतिशत वोट पड़े….? कहां अधिक रहा महिलाओं का वोट प्रतिशत..?

CG Nagriya Nikay।बिलासपुर । नगरीय निकाय चुनाव में बिलासपुर जिले मैं 54.41 प्रतिशत मतदान हुआ है । शाम 5:00 बजे मतदान समाप्ति के बाद जारी की गई जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले में सबसे अधिक 74.76 फीसदी मतदान नगर पंचायत बिल्हा में हुआ है ।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

CG Nagriya Nikay।जबकि बिलासपुर नगर निगम में 51.37% लोगों ने मतदान किया । जो बिलासपुर जिले में सबसे कम है।मल्हार नगर पंचायत में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों से अधिक रहा।

CG Nagriya Nikay।शाम 5:00 बजे के बाद मतदान समाप्ति तक की जो स्थिति बताई गई है, उसके मुताबिक बिलासपुर जिले के नगरीय निकायों में 54.41 फिसदी मतदाताओं ने अपने वोट डालें।

जिसमें 55.53% पुरुष और 53.31% महिलाऐं हैं । सबसे अधिक मतदान नगर पंचायत बिल्हा में हुआ । जहां 74.76% वोट पड़े । जिनमें 78.11 प्रतिशत पुरुष और 71.63% महिलाऐं हैं ।नगर पालिका रतनपुर मैं 72.3% वोट डाले गए । जिनमें 72.73% पुरुष और 68.3 57% महिलाऐं हैं । नगर पालिका परिषद तखतपुर में 74.30 प्रतिशत मतदान हुआ । जिनमें 75.51 प्रतिशत पुरुष और 73.014% महिलाऐं हैं ।

नगर पालिका बीदरी में 70.60 प्रतिशत मतदान हुआ है । जिनमें 72.7 3% पुरुष और 68.57% महिलाऐं हैं ।नगर पंचायत कोटा में 69.88% मतदान हुआ है । जिनमें 72.11% पुरुष और 67.7 1 प्रतिशत महिलाऐं हैं। नगर पंचायत मल्हार में 64.6% मतदान हुआ है ।जिनमें 63.29% पुरुष और 65.26% महिलाऐं हैं।

मतदान का सबसे कम प्रतिशत बिलासपुर नगर निगम में रहा ।यहां 51.37% मतदान हुआ है । जिनमें 52.48% पुरुष और 50.3% महिलाऐं हैं ।

कहर टूटने से पहले...पीड़ित परिवार को मिला नया जीवन...सड़क पर आने से बाल बाल बचा कैसे बचा मुजफ्फर का घऱ...पढ़ें खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close