Chhattisgarh

CG Election News 2025: मतदान दलों को दिया गया प्रथम चरण का प्रशिक्षण, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

CG Election News 2025/जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत प्रशिक्षण स्थल पीएम स्वामी आत्मानंद विद्यालय जांजगीर क्रमांक 1 एवं पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय चांपा में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रथम चरण प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर  दुर्गा प्रसाद अधिकारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

CG Election News इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान दलों के अधिकारियों को ईवीएम संचालन सहित अन्य प्रक्रियाओं का बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा।

CG Election News 2025/ कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें सभी मतदान अधिकारियों से कहा कि मास्टर्स ट्रेनर्स के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान करें और प्रशिक्षण के बिन्दुओं को नोट करें।

CG Election News 2025/उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों से कहा कि वे जितने गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उनके लिए निर्वाचन कराना उतना ही आसान होगा। उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों को ईवीएम एवं आवश्यक प्रपत्रों को सही-सही भरने के विषय में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।

जांजगीर-चांपा जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया होंगे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि का सुबह 8.59 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आगमन होगा। वे प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। प्रातः 9.03 बजे मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन एवं उद्बोधन किया जाएगा। प्रातः 9.20 बजे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विभाग द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रातः 10 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रातः 10.30 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

धान खरीदी शुरू होने से पहले अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 407 बोरी धान जप्त

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा निर्वाचन एवं स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया है। इस दौरान युवाओं द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर गीता नेवारे, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश-कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविन्दर कौर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर आर के तंबोली सहित विभन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर गीता नेवारे ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदाता दिवस हमारे मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं को समर्पित किया गया मतदान का अधिकार हम सबको मिला है लेकिन उसके साथ ही साथ हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने को लेकर उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्रीमती गीता नेवारे ने सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाई। इसके साथ ही अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश-कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रविन्दर कौर ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

CG News: ACB की बड़ी कार्रवाई, SDM को 10 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में मजबूत लोकतंत्र का आधार मतदाता है। इस दौरान उन्होंने युवाओ को लोकतंत्र में मतदाताओं को जो जिम्मेदारी और अधिकार दिए गए हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार हम सबको समान रूप से दिया गया है। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी लोभ के निर्भिक होकर करना है। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने मताधिकार का महत्व को बताते हुए सभी से आह्वान कर कहा कि मतदान के लिए अपने घर परिवार व आस पास के लोगो को प्रेरित करे और सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close